Title : बाल बढ़ाने का तेल | काले बाल करने का तेल | बाल में कौन सा तेल लगाएं | Boldsky

2020-10-31 135

बाल बढ़ाने का तेल | काले बाल करने का तेल | बाल में कौन सा तेल लगाएं ... बालों से जुड़ी समस्या आज कल लोगों में आम देखने को मिल रही है। इसके पीछे का मुख्य कारण धूल-मिट्टी, तनाव, सही आहार न लेना आदि माना जाता है। ऐसे में बाल जड़ों से कमजोर हो झड़ने लगते हैं। बहुत-सी लड़कियों इससे बचने के लिए हेयर ट्रीटमेंट्स का सहारा लेती है। इससे बाल कुछ समय तक ही सुंदर लगते हैं। बाद में फिर डैमेज हो खराब होने लगते हैं। ऐसे में इन परेशानियों से बचने के लिए ऑयलिंग करना सबसे बेस्ट माना जाता है। मगर इसके लिए बालों की समस्या के हिसाब से तेल का इस्तेमाल करना जरूरी है। तभी बालों को जड़ों से पोषण मिल पाएगा। तो चलिए आ हम आपको 5 ऐसे में हेयर ऑयल के बारे में बताते हैं, जिससे आपके बालों को लंबा, घना, काला, मुलायम व शाइनी होने में मदद मिलेगी।

#BaalBadhaneWalaTel #BalBadaKarneKaTel

Videos similaires